उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता किशोरी लौटी युवक के साथ घर, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

काशीपुर में दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. पहले मामले में डेढ़ माह से लापता किशोरी एक युवक के साथ घर लौटी, मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, दूसरे मामले में होली पर दो नशेड़ियों ने एक महिला से घर में घुसकर गाली गलौज और अश्लील हरकत की. मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लापता किशोरी लौटी युवक के साथ घर
लापता किशोरी लौटी युवक के साथ घर

By

Published : Mar 31, 2021, 9:36 PM IST

काशीपुर:आवास विकास क्षेत्र से डेढ़ माह पूर्व गायब हुई किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है. वहीं, एक अन्य मामले में होली पर घर में घुसकर महिला के साथ गाली गलौज और अश्लील हरकत करने के आरोप में पीड़िता के तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, बीते 14 फरवरी को आवास विकास मोहल्ला निवासी एक किशोरी अपनी नानी को खाना देने के लिए घर से दुकान के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते से वह लापता हो गई. परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाशी की, लेकिन वह नहीं मिली. मामले में किशोरी की नानी ने पुलिस को तहरीर दी.

पुलिस ने घटना के अगले दिन 15 फरवरी को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर, लापता किशोरी की तलाश शुरू में जुट गई, लेकिन पुलिस को किशोरी का पता नहीं चला. वहीं, अचानक किशोरी सेरूआ सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी सोनू उर्फ आदित्य पुत्र स्वर्गीय बाबूराम के साथ वापस घर लौट आई.

परिजनों ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरोपी ने बताया कि पहले वह किशोरी को लेकर फरीदाबाद गया. इसके बाद उसने गुड़गांव में सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लिया और वहींं किशोरी को लेकर रहने लगा. पुलिस का दबाव अत्यधिक बढ़ने के कारण दोनों वापस लौट आए. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किशोरी को बयानों के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

शराब के नशे में महिला से गाली गलौज

वहीं, अन्य मामले में होली पर दो आरोपियों ने शराब के नशे में घर में घुसकर एक महिला से गाली-गलौच और मारपीट. साथ ही महिला से अश्लील हरकत भी की. मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि काशीपुर के कचनाल गाजी, पर्वतीय नगर मोहल्ला निवासी गजराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 29 मार्च को, जब वह घर पर अपने बच्चों के साथ होली के लिए गुजिया बना रहा था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले देवराज का नौकर बलवंत शराब के नशे में चूर होकर घर में घुस आया और रंग लगाने की कोशिश करने लगा. मना करने पर वह गाली-गलौच पर उतारू हो गया. पत्नी कल्पना यादव जब बीच-बचाव करने आयी तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट करते हुए अश्लीलता की.

पुलिस ने मामले में दोनों मालिक नौकर के खिलाफ धारा 452, 504, 323, 354, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details