बाजपुरः कोतवाली बाजपुर के बरहैनी पांपरी गांव में एक किशोर के नदी में डूबने की घटना सामने आई है. मृत किशोर अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
दोस्तों साथ नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिवार में मचा कोहराम - उधमसिंह नगर समाचार
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि बरहैनी पापरी निवासी मान सिंह का पुत्र भरत सिंह अपने दो साथियों के साथ चनकपुर रोला नदी में नहाने गया था, तभी अचानक भरत सिंह गहरे पानी में डूबने लगा. वहीं उसके दो साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं सके. वहीं भरत सिंह की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया.
मामले में बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल का कहना है कि तीन लड़के नदी में नहाने गए थे, जिसमें एक लड़के की नदी में डूबकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.