उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहर में नहाने गये किशोर की डूबकर मौत, दो दिनों में दूसरी घटना, परिवार में इकलौता था सुनील - खटीमा न्यूज

रविवार को खटीमा में एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगाने गया था बाद में नहर में नहाने के लिए छलांग लगा दी.

किशोर की मौत

By

Published : Jun 16, 2019, 10:27 PM IST

खटीमाः पहाड़ों में हुई बरसात के कारण जलस्तर बढ़ने से मैदानी क्षेत्रों की नदियां व नहरें जानलेवा साबित हो रही हैं. खटीमा में रविवार को एक और किशोर नहर में नहाने के दौरान भंवर में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम सुनील बताया जा रहा है.

नहर में नहाने के दौरान किशोर की मौत हो गई.

दो दिन में दो युवकों की अलग-अलग नहरों में नहाने के दौरान डूबकर मौत हुई है. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से किशोर का शव नहर से निकाला. सुनील अपने परिवार में इकलौता था.

पहाड़ों में हुई बारिश के कारण मैदानी क्षेत्र की नहरों व नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. खटीमा में 2 दिन में दो अलग-अलग नहरों में दो युवकों की डूबकर मौत हो गई है.

रविवार को सुबह खटीमा के लोहिया हेड में कालापुल निवासी 14 वर्षीय सुनील पुत्र नरेश कुमार अपने दोस्तों के साथ सूखी नहर की पटरी पर रोज की तरह दौड़ लगाने गया था.

यह भी पढ़ेंः राजनीति का मुद्दा बनकर रह गया 100 करोड़ का ISBT, 2700 पेड़ों की बलि के बाद भी नहीं हुआ निर्माण

दौड़ लगाने के बाद सुनील को जब गर्मी महसूस हुई तो वह अपने कपड़े उतार कर नहर में नहाने चला गया. इस बीच पानी के भंवर में फंसकर सुनील डूबकर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से घंटों मशक्कत के बाद सुनील का शव निकाला.

सुनील अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसके पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी थी परिवार में सिर्फ उसकी मां बची है. वहीं झनकईया थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि सूखी नहर में डूबे सुनील का शव बरामद कर लिया गया है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details