उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Missing Teen Found: 5 महीने पहले घर से भागा था किशोर, यूपी के फर्रूखाबाद में मिला - khatima latest news

बनबसा से 5 महीने पहले एक किशोर घर से भाग गया था. ये किशोर उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में मिल गया है. 14 साल का ये किशोर वहां एक होटल में काम कर रहा था. पुलिस टीम ने इसे सकुशल घरवालों को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 2:46 PM IST

घर से भागा किशोर यूपी में मिला

खटीमा: चंपावत जनपद के बनबसा थाना क्षेत्र में विगत 5 माह से घर से भागे 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने खोज लिया है. जिसके बाद चंपावत एसओजी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बनबसा पुलिस ने यूपी के फर्रुखाबाद में किशोर को तलाशा. पुलिस ने किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. किशोर को पाकर परिजन काफी खुश नजर आए और पुलिस और सीएम धामी का आभार जताया. वहीं एसपी चंपावत ने टीम को ढाई हजार का नकद इनाम है.

चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र से एक नाबालिग 5 माह पूर्व बिना बताए घर से लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा थाना बनबसा में इसकी सूचना दी गई. तत्काल थाना बनबसा में एफआईआर पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद चंपावत एसओजी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बनबसा पुलिस ने यूपी के फर्रूखाबाद से किशोर को तलाशा. गुमशुदा किशोर का पिता पेशे से पत्रकार है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक चंपावत से बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई थी.
पढ़ें-Youth Died: क्या पत्नी से दूरी बनी अनिल की आत्महत्या की वजह? इस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच

क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. क्षेत्र के सभी मुख्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस की मदद भी ली गयी. साथ ही पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/NCRB तथा सरहदीय जनपदों से सम्पर्क किया गया. पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिरखास को सक्रिय कर भी खोजबीन की गई.

गुमशुदा बालक के पिता पेशे से पत्रकार हैं. स्थानीय पत्रकारों के अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को भी उक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु नियुक्त किया गया. बनबसा पुलिस, एसओजी तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के संयुक्त प्रयासों के उपरान्त उक्त नाबालिक गुमशुदा का उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद क्षेत्र में होना प्रकाश में आया. पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को फर्रूखाबाद के एक होटल में काम करते हुए सकुशल ढूंढ लिया गया. गुमशुदा को वापस लाए जाने पर परिजनों द्वारा राहत की सांस लेते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया. साथ ही उक्त प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पत्रकार संगठन चंपावत द्वारा भी पुलिस की सराहना की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details