उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड करेगा 2021 नेशनल गेम्स की मेजबानी, 12 सदस्यीय टीम लेगी तैयारियों का जायजा

भारतीय ओलंपिक संघ 2021 में नेशनल गेम आयोजित करने की तैयारी में है. इस बार उत्तराखंड सरकार नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिये एक कमिटी गठित की गई है, इस कमेटी में 12 सदस्य हैं जो प्रदेश का दौरा कर सरकार की तैयारियों का जायजा लेंगे.

Uttarakhand

By

Published : Apr 18, 2019, 12:56 PM IST

रुद्रपुर: भारतीय ओलंपिक संघ 2021 में नेशनल गेम्स आयोजित करने की तैयारी में है. इस बार उत्तराखंड सरकार नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिये एक कमिटी गठित की गई है, इस कमेटी में 12 सदस्य हैं जो प्रदेश का दौरा कर सरकार की तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि 2020 नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार ने हाथ खडे़ कर दिए थे. सरकार ने 2020 की बजाय 2021 में नेशनल गेम्स कराने की इच्छा जताई थी.

2021 नेशनल गेम्स के लिए टीम गठित

संघ की 12 सदस्यीय टीम में शामिल सदस्य डीके सिंह ने बताया कि टीम जुलाई महीने से पहले ही प्रदेश का दौरा कर सकती है. ये टीम सुधांशू मित्तल की अगुवाई में काम करेगी. मैदान, खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था से लेकर संबंधित चीजों की समीक्षा की जाएगी.

पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार गांव में पहुंची बस, लोगों ने ढोल बजाकर किया स्वागत

दरअसल, 2020 में होने वाले नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार तैयार नहीं थी, इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव ने भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र भेजा था. जिसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर उत्तराखंड को 2021 नेशनल गेम्स की मेजबानी सौंपी है.

पढ़ें: करीब 60 करोड़ की लकड़ियों को चट कर रहे दीमक, कुछ नहीं कर रहा वन विभाग

हालांकि, केवल 2020 ही नहीं प्रदेश सरकार के हाथ से तैयारियों के अभाव में औली विंटर गेम्स की मेजबानी भी छिन गई थी, क्योंकि जहां गेम्स होने थे वहां पार्याप्त मात्रा में बर्फ नहीं थी लेकिन बाद में कृत्रिम रूप से बर्फ बनाने, विदेशी विशेषज्ञों की सलाह लेने पर लाखों रुपए खर्च किये गए लेकिन उसके बाद भी चैंपियनशिप रद्द कर दी गई थी.

पढ़ें: ​​​​​​​पहाड़ों की रानी में गहराने लगा पेयजल संकट, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details