खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में लकड़ी तस्करी का मामला सामने आया है. सितारगंज में वन विभाग की टीम ने कार से सागौन की लकड़ी के 9 लट्ठे बरामद किए हैं. इस दौरान कार चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सितारगंज की बाराकोली वन रेंज से तस्कर अवैध रूप से लकड़ी यूपी लेकर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सितारगंज के बमनपुरी इलाके में कार का पीछा किया.