उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के बैंक खातों पर रोक, गुस्से में शिक्षक

आयकर विभाग ने कागजी कार्रवाई पूरी ना होने पर खटीमा शिक्षा विभाग के बैंक खाते पर रोक लगाई है. बैंक खाते पर रोक लगने के कारण दो महीने से चार सौ प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सैलरी रुकी हुई है. जिसे लेकर शिक्षकों में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ काफी आक्रोश है.

teachers strike

By

Published : Jul 16, 2019, 7:32 PM IST

खटीमाः विकास खंड खटीमा में कार्यरत करीब 400 शिक्षकों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने खंड शिक्षा कार्यालय पर धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतन ना मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कागजी कार्रवाई पूरी ना होने के कारण आयकर विभाग ने शिक्षा विभाग के बैंक खाते पर रोक लगाई है. जिससे वेतन भुगतान में देरी हो रही है.

खंड शिक्षा कार्यालय पर धरना देते शिक्षक.

प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने बीते दो महीने से तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों का कहना है कि बीते दो महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से आयकर विभाग ने शिक्षा विभाग के खातों पर रोक लगा रखी है. जिसकी वजह से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिक्षकों ने दो महीने के भीतर सैलरी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ेंः 27जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, प्रशासन की अधूरी तैयारी बन सकती है परेशानी का सबब

उधर, खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा का कहना है कि आयकर विभाग ने कुछ कागजी डिमांड के पूरा ना होने पर शिक्षा विभाग के बैंक खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी है. ये मामला उनके कार्यकाल से पहले का है, ऐसे में उनका प्रयास है कि आयकर विभाग की ओर से पूर्व में मांगी गई कागजी डिमांड को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही कहा कि फिलहाल आयकर विभाग के रोक के बाद ही शिक्षकों को तनख्वाह जारी हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details