खटीमाः विकास खंड खटीमा में कार्यरत करीब 400 शिक्षकों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने खंड शिक्षा कार्यालय पर धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वेतन ना मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कागजी कार्रवाई पूरी ना होने के कारण आयकर विभाग ने शिक्षा विभाग के बैंक खाते पर रोक लगाई है. जिससे वेतन भुगतान में देरी हो रही है.
प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने बीते दो महीने से तनख्वाह नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों का कहना है कि बीते दो महीने से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से आयकर विभाग ने शिक्षा विभाग के खातों पर रोक लगा रखी है. जिसकी वजह से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिक्षकों ने दो महीने के भीतर सैलरी नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.