काशीपुरःपुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर नई पेंशन योजना का जमकर विरोध किया. साथ ही प्रदर्शकारियों ने इस योजना को एक धोखा करार दिया है.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के बुढ़ापे का एकमात्र सहारा थी. जिसे सरकार ने छीन लिया है. केंद्र सरकार के द्वारा जारी नवीन पेंशन योजना में कर्मचारी का पैसा शेयर बाजार में लगा दिया जाता है. इसमें जोखिम ज्यादा और पेंशन नाममात्र की है. जिसके तहत कर्मचारी को 60 फीसदी राशि का भुगतान कर शेष 40 फीसदी शेयर बाजार में लगा दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंःEtv भारत से बोले हरदा- गैरसैंण में विधायकों को ठंड लगती है तो उत्तराखंडी होने का हक नहीं