उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समय से वेतन नही मिलने पर नाराज गुरुजी पहुंचे उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दी चेतावनी - encroachment of the office of Subdivision Education Officer

समय से वेतन ना मिलने से गुस्साए शिक्षकों ने बुधवार को उपखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय.

By

Published : May 29, 2019, 8:58 PM IST

Updated : May 29, 2019, 11:22 PM IST

गदरपुर:प्राथमिक शिक्षक समय से वेतन ना मिलने के कारण काफी परेशान हैं. गुस्साए शिक्षकों ने बुधवार को उपखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. साथ ही समय पर वेतन नहीं मिलने पर गदरपुर ब्लॉक में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

जानकारी देते शिक्षक और उपखंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता.

वहीं मामले पर शिक्षक कुंदन लाल कौशिक ने बताया कि यह क्षेत्र उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का विधानसभा क्षेत्र है. बावजूद प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को समय रहते वेतन नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के बजट में कोई कमी नहीं है. फिर भी हमें तीन-तीन माह के अंतराल पर वेतन दिया जा रहा है. जिसके चलते शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विनोद सिंह पवार ने बताया कि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें समय से वेतन देने और वर्ष 2014 बैच के शिक्षकों को वेतन वृद्धि के एरियर का भुगतान कराए जाने की मांगे है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो सभी शिक्षक ब्लॉक कार्यकारिणी पर धरने पर बैठने को तैयार हैं.

मामले पर उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने बताया कि डाटा सेंटर की तरफ से कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही है. जिसके चलते वेतन का भुगतान करने में देरी हो रही है. जल्द ही अप्रैल का वेतन शिक्षकों को दे दिया जाएगा.

Last Updated : May 29, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details