उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अध्यापिकाओं और छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मनाया त्योहार, रक्षा का लिया वचन

रक्षाबंधन के अवसर पर जेआईई प्री स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर त्योहार की बधाई दी.

By

Published : Aug 15, 2019, 7:32 PM IST

जेआईई प्री स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने पुलिस के जवानों को बांधी राखी.

उधम सिंह नगर: शहर के बरेली रोड स्थित जेआईई प्री स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखियां बांधकर रक्षा का वचन लिया.

जेआईई प्री स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने पुलिस के जवानों को बांधी राखी.

बता दें कि कई सालों से जेआईई प्री स्कूल की शिक्षिकाएं और छात्राएं पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन मनाती आ रही हैं. उनका कहना कि वह ऐसा इसलिए करती हैं कि पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी के दौरान कभी परिवार की कमी महसूस ना हो. वहीं, पुलिसकर्मी भी त्योहार में उनका पूरा सहयोग करते हैं.

यह भी पढें-खटीमा में राष्ट्रगान का सामूहिक आयोजन, राहगीर भी हुए शरीक

शिक्षिकाओं का कहना है कि पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर रहकर अपनी ड्यूटी करते हैं ताकि हर कोई अपने परिवार के साथ शांति और खुशी से त्योहार मना सकें. ऐसे में हर व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह पुलिसकर्मियों के त्याग को समझे और उनका सम्मान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details