बाजपुर: शहर के एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि तहसील बाजपुर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. शिक्षक ने 2 अक्टूबर को नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने मामले का खुलासा करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी. काफी हिम्मत जुटाने के बाद छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों की दी.