काशीपुर:शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर दिए जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
दरअसल, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय आशा डांगी शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि आशा ने बीएड करने के बाद हाल ही में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) भी पास कर लिया था.