उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेलर से कपड़े लेने गई महिला का हुआ विवाद, दोनों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा - women

ग्राम खानपुर थाना दिनेशपुर उधम सिंह नगर एक महिला को टेलर से अपने कपड़े बनवाना इतना भारी पड़ गया कि टेलर और महिला के बीच जमकर मारपीट हो गई.

Kashipur

By

Published : May 10, 2019, 3:12 PM IST

Updated : May 10, 2019, 3:33 PM IST

काशीपुर:दिनेशपुर में एक महिला और टेलर के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि ये घटना 2 मई की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है.

टेलर के भतीजों ने महिला के साथ की मारपीट

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला ग्राम खानपुर थाना दिनेशपुर उधम सिंह नगर का है. जहां एक महिला ने अपने कपड़े सिलवाने के लिए टेलर को दिए थे. वहीं, कुछ दिन बाद जब महिला दुकान पर अपने कपड़े लेने गई तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इस हद तक बढ़ गई कि वहां मौके पर मौजूद टेलर के भतीजों ने महिला और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की.

पढ़ें- देवभूमि में सुरक्षित नहीं 'देवियां', अपराधों में निशाने पर दलित महिलाएं

वहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि टेलर के भतीजे ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना दिनेशपुर में उसकी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई. जिसके बाद मजबूरन उन्हे एसएसपी के पास मदद की गुहार लगानी पड़ी. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से तहरीर आई है. इस मामले में जांच की जा रही है. तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details