काशीपुर:दिनेशपुर में एक महिला और टेलर के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि ये घटना 2 मई की है. जिसका वीडियो अब सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला ग्राम खानपुर थाना दिनेशपुर उधम सिंह नगर का है. जहां एक महिला ने अपने कपड़े सिलवाने के लिए टेलर को दिए थे. वहीं, कुछ दिन बाद जब महिला दुकान पर अपने कपड़े लेने गई तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इस हद तक बढ़ गई कि वहां मौके पर मौजूद टेलर के भतीजों ने महिला और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की.