रुद्रपुर: आबादी क्षेत्रों में बढ़ रही हाथियों की चहलकदमी को देखते हुए अब वन विभाग जंगलों में मिसलेनियस प्रजाति के पौधों का रोपण करने जा रहा है, ताकि हाथियों को जंगल में ही भरपूर भोजन उपलब्ध हो सके. तराई केंद्रीय वन प्रभाग द्वारा इसकी शुरुआत कर दी गई है.
आबादी वाले क्षेत्रों में वन्य जीवों की गतिविधियों को देखते हुए अब तराई केंद्रीय वन प्रभाग जंगलों में प्राकृतिक विकास करने जा रहा है. ऐसा करने से हाथियों को जंगलों में ही भरपूर भोजन मिल सकेगा. तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार हाथियों की मूवमेंट को कम करने ले लिए मिसलेनियस प्रजाति के पौधों को जंगलों में रोपने का काम कर रहे हैं, ताकि वन्य जीवों को जंगल के भीतर ही भोजन प्राप्त हो सके.