उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिश्रित जंगल बना रहा तराई केंद्रीय वन प्रभाग, हाथियों को मिलेगा भरपूर भोजन - मिश्रित जंगलों का विकास

हाथियों को जंगल में रोकने के लिए तराई केंद्रीय वन प्रभाग अब जंगलों में हाथियों के पसंद के पौधों का रोपण कर रहा है. ताकि हाथियों को भोजन के लिए आबादी क्षेत्र का रुख ना करना पड़े.

Rudrapur Latest News
रुद्रपुर हाथी न्यूज

By

Published : Jan 30, 2021, 4:35 PM IST

रुद्रपुर: आबादी क्षेत्रों में बढ़ रही हाथियों की चहलकदमी को देखते हुए अब वन विभाग जंगलों में मिसलेनियस प्रजाति के पौधों का रोपण करने जा रहा है, ताकि हाथियों को जंगल में ही भरपूर भोजन उपलब्ध हो सके. तराई केंद्रीय वन प्रभाग द्वारा इसकी शुरुआत कर दी गई है.

मिश्रित जंगलों के डेवलपमेंट में जुटा तराई केंद्रीय वन प्रभाग.

आबादी वाले क्षेत्रों में वन्य जीवों की गतिविधियों को देखते हुए अब तराई केंद्रीय वन प्रभाग जंगलों में प्राकृतिक विकास करने जा रहा है. ऐसा करने से हाथियों को जंगलों में ही भरपूर भोजन मिल सकेगा. तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार हाथियों की मूवमेंट को कम करने ले लिए मिसलेनियस प्रजाति के पौधों को जंगलों में रोपने का काम कर रहे हैं, ताकि वन्य जीवों को जंगल के भीतर ही भोजन प्राप्त हो सके.

पढ़ें- हाईटेक हुआ डाक विभाग, जानिए कैसे काम कर रहा है स्मार्ट लेटर बॉक्स

उन्होंने बताया कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगलों में वन्य जीवों के लिए तालाब भी तैयार किए गए हैं. सभी तालाबों में समय-समय पर पानी भी भरा जा रहा है. इसके अलावा जिन ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का मूवमेंट अधिक है, उन स्थानों पर टेस्टिकल फेंसिंग कराई जा रही है. इस कारण उन क्षेत्रों में हाथियों का मूवमेंट कम देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details