उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: तारा बाल संस्कार संस्थान ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस, वितरित किए औषधीय पौधे

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में मंगलवार को तारा बाल संस्कार संस्थान द्वारा आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया.वहीं, कार्यक्रम के दौरान लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किए गए.

Khatima
तारा बाल संस्कार संस्थान ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस

By

Published : Aug 4, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 8:01 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में मंगलवार को तारा बाल संस्कार संस्थान द्वारा जड़ी-बूटी दिवस के साथ ही आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जड़ी-बूटी विशेषज्ञों द्वारा आम जनता को जड़ी-बूटी पौधों के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा कोरोना काल में शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए घर-घर गिलोय और तुलसी के पौधे भी वितरित करने का संकल्प लिया गया.

तारा बाल संस्कार संस्थान ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस

बता दें कि खटीमा में आज जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया है. इस मौके पर तारा बाल संस्कार संस्थान ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जड़ी-बूटी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जड़ी-बूटी विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित जनता को घरों में उगाई जाने वाली जड़ी बूटियों की जानकारी दी.

पढ़े-बागेश्वर: कपकोट में भारी बारिश से भूस्खलन, ग्रामीण हलकान

इसके अलावा बताया गया कि घरों में किस तरीके से गमलों में उपयोगी जड़ी-बूटियों को उगाकर उनका प्रयोग कर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया जा सकता है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान लोगों को औषधीय पौधे भी वितरित किए गए.

Last Updated : Aug 4, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details