खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में मंगलवार को तारा बाल संस्कार संस्थान द्वारा जड़ी-बूटी दिवस के साथ ही आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जड़ी-बूटी विशेषज्ञों द्वारा आम जनता को जड़ी-बूटी पौधों के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा कोरोना काल में शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए घर-घर गिलोय और तुलसी के पौधे भी वितरित करने का संकल्प लिया गया.
बता दें कि खटीमा में आज जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया है. इस मौके पर तारा बाल संस्कार संस्थान ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जड़ी-बूटी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जड़ी-बूटी विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित जनता को घरों में उगाई जाने वाली जड़ी बूटियों की जानकारी दी.