उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में सिर्फ 50 फीसदी बसें ही चला पा रहा है रोडवेज, हुआ भारी नुकसान - tanakpur depo khatima us nagar news

कोविड-19 के चलते चंपावत के टनकपुर परिवहन निगम को रोज लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है. परिवहन निगम की ओर से प्रतिदिन सभी रूटों पर बसें तो लगातार संचालित हो रही हैं, परंतु बस सवारियों की भारी कमी बनी हुई है.

tanakpur depo in corona crisis
रोडवेज का हो रहा नुकसान.

By

Published : Nov 7, 2020, 8:43 AM IST

खटीमा: कोरोना महामारी के कारण सरकार के विभिन्न महकमों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चौपट हो गई है. साथ ही कोरोना वायरस के गंभीर प्रभाव से सरकारी विभागों की आमदनी में काफी कमी हुई है. टनकपुर डिपो की बात करें तो अनलॉक 5 में सरकार की ओर से सभी रूटों पर बसों को चलाने की परमिशन के बावजूद सवारियों की कमी की वजह से मात्र 50 प्रतिशत बसें ही संचालित हो पा रही हैं.

रोडवेज को हो रहा नुकसान.

इससे रोडवेज को प्रतिदिन सात से साढ़े सात लाख का घाटा हो रहा है. यात्री कोरोना वायरस के भय के चलते बसों में एक साथ बैठकर यात्रा करने में कतरा रहे हैं. टनकपुर परिवहन निगम के एआरएम केएस राणा ने बताया कि अनलॉक-5 के बाद से प्रतिदिन 40 से 45 बसें चल रही हैं, जबकि करोना काल से पूर्व 80 बसें सभी रूटों पर संचालित थीं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: 473 नए कोरोना संक्रमित, 404 रिकवर

पूर्व में विभाग की प्रतिदिन आय लगभग 14 से 15 लाख लाख थी, परंतु वर्तमान में यह आय घटकर 7 लाख से 7.50 लाख रह गई है. उन्होंने बताया कि सवारियों की कमी के कारण हम बसें नहीं बढ़ा पा रहे हैं, जिसके चलते पूर्व की अपेक्षा वर्तमान की आय लगभग 50 प्रतिशत है. लेकिन जैसे-जैसे सवारियों की संख्या बढ़ेगी हम बसों की संख्या को बढ़ा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details