खटीमा: कोरोना महामारी के कारण सरकार के विभिन्न महकमों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चौपट हो गई है. साथ ही कोरोना वायरस के गंभीर प्रभाव से सरकारी विभागों की आमदनी में काफी कमी हुई है. टनकपुर डिपो की बात करें तो अनलॉक 5 में सरकार की ओर से सभी रूटों पर बसों को चलाने की परमिशन के बावजूद सवारियों की कमी की वजह से मात्र 50 प्रतिशत बसें ही संचालित हो पा रही हैं.
इससे रोडवेज को प्रतिदिन सात से साढ़े सात लाख का घाटा हो रहा है. यात्री कोरोना वायरस के भय के चलते बसों में एक साथ बैठकर यात्रा करने में कतरा रहे हैं. टनकपुर परिवहन निगम के एआरएम केएस राणा ने बताया कि अनलॉक-5 के बाद से प्रतिदिन 40 से 45 बसें चल रही हैं, जबकि करोना काल से पूर्व 80 बसें सभी रूटों पर संचालित थीं.