खटीमाःटनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-9) बीते बारिश के चलते बार-बार बंद हो रही है. जेसीबी मशीनों की मदद से हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मार्ग दोबारे बंद हो रहा है. ऐसे में अधिकारियों और स्थानीय लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि टनकपुर-चंपावत हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा था. हालांकि, मॉनसून सीजन में काम प्रभावित हुआ है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हाईवे आए दिन बंद हो रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टनकपुर-चंपावत हाईवे मलबा आने से बंद. ये भी पढ़ेंःकोटद्वारः भूमि कटाव से दहशत में ग्रामीण, आपदा का सता रहा खौफ
यह हाईवे चंपावत के पर्वतीय क्षेत्र को मैदानी क्षेत्र से जोड़ने का काम करता है. ऐसे में हाईवे बंद होने से जिले का संपर्क मैदानी क्षेत्र से कट जाता है, साथ ही मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली जरूरी सामानों की सप्लाई भी बंद हो जाती है. अभी भी हाईवे कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने से बंद हैं.
मामले में चंपावत के एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि यातायात को सुचारू रखने के लिए हाईवे पर भूस्खलन से प्रभावित स्थानों को चिन्हित किया है. वहां पर जेसीबी और अन्य मशीनें तैनात किए गए हैं. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है. जो मार्ग को खोलने के प्रयास में जुटे हैं.