काशीपुर: आईटीआई थानाक्षेत्र के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दर्जी का काम करने वाले युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि यूपी के रामपुर का रहने वाला पदम सिंह काशीपुर के बांसखेड़ा में दर्जी का काम कर परिवार का गुजर बसर करता था. रोजाना की तरह पदम सिंह अपनी दुकान गया था. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.