उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला दर्जी का शव, जांच में जुटी पुलिस - काशीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला दर्जी का शव

काशीपुर में दर्जी का काम करने वाले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Kashipur News
काशीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला दर्जी का शव

By

Published : Jan 20, 2021, 4:46 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थानाक्षेत्र के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दर्जी का काम करने वाले युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि यूपी के रामपुर का रहने वाला पदम सिंह काशीपुर के बांसखेड़ा में दर्जी का काम कर परिवार का गुजर बसर करता था. रोजाना की तरह पदम सिंह अपनी दुकान गया था. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

काशीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला दर्जी का शव.

ये भी पढ़ें:विकासनगर: 120 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

वहीं, सुबह रेलवे ट्रैक पर पदम सिंह का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details