उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील दिवस: SDM ने सुनीं फरियादियों की समस्या, मौके पर किया समाधान - SDM Nirmala Bisht

तहसील दिवस के मौके पर खटीमा तहसील में फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान एसडीएम निर्मला बिष्ट ने प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं निस्तारण किया.

तहसील दिवस के मौके पर फरियादियों की समसेया का समाधान करते अधिकारी.

By

Published : Jul 31, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Jul 31, 2019, 10:01 AM IST

खटीमा:मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर खटीमा तहसील में फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान एसडीएम निर्मला बिष्ट ने प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं निस्तारण किया. साथ ही आमजनों की अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

जानकारी देती एसडीएम निर्मला बिष्ट.

बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर प्रत्येक सप्ताह में हर मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील में आते हैं. जहां एसडीएम के नेतृत्व में तहसील स्तर के अधिकारियों की टीम उनकी समस्याओं का समाधान करती है. इसी क्रम में खटीमा तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार युसूफ अली ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया.

ये भी पढ़े:कल हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक का विरोध

वहीं, एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि तहसील दिवस के दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. सबसे ज्यादा समस्याएं निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र व अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों से संबंधित थी. जिनका मौके पर ही समाधान किया गया. साथ ही हथियारों के लाइसेंस रिनुअल व अन्य समस्याएं जिनका तत्काल समाधान नहीं हो सकता था. उनके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 31, 2019, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details