खटीमा:मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर खटीमा तहसील में फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान एसडीएम निर्मला बिष्ट ने प्रमाण पत्र संबंधित समस्याओं निस्तारण किया. साथ ही आमजनों की अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.
बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर प्रत्येक सप्ताह में हर मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील में आते हैं. जहां एसडीएम के नेतृत्व में तहसील स्तर के अधिकारियों की टीम उनकी समस्याओं का समाधान करती है. इसी क्रम में खटीमा तहसील में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार युसूफ अली ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया.