उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में टोल टैक्स मांगने पर तलवार से हमला, दो कर्मचारी घायल - Two toll workers injured in Rudrapur

लालपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में दो टोलकर्मी घायल हो गए हैं. मामले में टोल अधिकारी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है.

rudrapur crime news
टोल प्लाजा पर मारपीट

By

Published : Feb 7, 2022, 12:46 PM IST

रुद्रपुर:किच्छा के लालपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर हंगामा हो गया. टोल कर्मचारियों ने कार सवार दो लोगों से टोल मांगा तो दोनों कार सवारों ने टोल देने से इनकार कर दिया और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामले में टोल अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

टोल कर्मचारियों के मुताबिक हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब रुद्रपुर से आई कार में सवार लोगों से टोल मांगा. उन्होंने खुद को धार्मिक स्थल से जुड़ा बताते हुए टोल देने से इन्कार कर दिया. मामले ने जब तूल पकड़ा तो कार सवार एक व्यक्ति ने टोलकर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें दो कर्मचारी जख्मी हो गए.

टोल मांगने पर तलवार से हमला

पढ़ें- देहरादून: चेकिंग के दौरान कार से मिला 16 लाख कैश, दस्तावेज न दिखाने पर पुलिस ने कब्जे में ली रकम

टोलकर्मियों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, लेकिन पुलिस ने उनको छोड़ दिया. इस मामले में टोल प्रबंधक राहुल शर्मा की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है. पूरी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details