उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ससुरालियों पर लगा नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - रुद्रपुर

उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या करने का संदिग्ध मामला सामने आया है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : May 24, 2022, 2:24 PM IST

रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या करने का संदिग्ध मामला सामने आया है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. सूचना पर तहसीलदार ने मोर्चरी पहुंचकर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की है. मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली है.

दरअसल, यूपी के बरेली जिले की रहने वाली की नेहा बी की शादी पांच महीने पहले किच्छा के रहने वाले अबरार से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर महिला मायके चली गयी थी. सोमवार को अबरार नेहा को सुलह के बाद घर ले आया था.
पढ़ें- शर्मनाक! पौड़ी में गत्ते में बंद किया बच्ची का फ्रैक्चर हाथ, इंद्रेश मैखुरी ने जताया रोष

सोमवार की रात अबरार ने नेहा के परिजनों को बताया कि नेहा ने धारदार हथियार से अपना गला रेतकर सुसाइड कर लिया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहसीलदार सुरेश बुढ़लाकोटी (Tehsildar Suresh Budhalakoti) के अनुसार फिलहाल मामला हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details