खटीमा:पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से देश भ्रमण पर साइकिल निकले सुंदरम मीणा से खटीमा पहुंचे. जहां जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने मेलाघाट रोड पर उनका स्वागत किया. सुंदरम मीणा की यह साइकिल यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर जाकर समाप्त होगी. इस साइकिल यात्रा के दौरान सुंदरम एक लाख लोगों के साथ बैठक करेंगे और उनको पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देंगे.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिलिस्ट सुंदर मीणा के इस अभियान की सभी ने सराहना की. सुंदरम मीणा ने कहा उनकी इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करना है. साथ ही मुख्य रूप से बच्चों और नौजवानों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करना है. यह यात्रा उत्तराखंड के 13 जिलों से होते हुए हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान होते हुए दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर जाकर समाप्त होगी.