उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना समिति कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, सरकार से की जल्द वेतन देने की मांग - कार्य का बहिष्कार

सीमांत क्षेत्र खटीमा में गन्ना समिति के कर्मचारियों ने 9 महीनों से वेतन न मिलने से नाराज है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें 9 माह से वेतन नहीं दिया है, जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार.

By

Published : Mar 3, 2019, 3:30 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में गन्ना समिति कर्मचारियों ने 9 महीनों से वेतन न मिलनेपर कार्य बहिष्कार कर दिया है. वहीं गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार से जल्द वेतन देने की मांग की है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है.

वेतन न मिलनेपर कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में गन्ना समिति के कर्मचारियों ने 9 महीनों से वेतन न मिलने से नाराज है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. आक्रोशित कर्मचारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें 9 माह से वेतन नहीं दिया है, जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. कर्मचारियों का कहना है कि आज ये स्थिति बन गई है कि स्कूल में बच्चों की फीस न भर पाने से स्कूल प्रबंधन बच्चों के नाम काटने की धमकियां दे रहा है. वहीं सरकार कर्मचारियों के वेतन को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नहीं है.

गन्ना समिति के कर्मचारियों का वेतन चीनी मिल को बेचे गए गन्ने के पेमेन्ट में से 3 प्रतिशत डेवलपमेंट शुल्क लेकर किया जाता है. वर्तमान सरकार ने डेवलपमेंट शुल्क 3 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है, जिससे उनके वेतन मिलने की संभावना काफी कम हो गई हैं. कर्मचारियों सरकार से डेवलपमेंट शुल्क एक बार फिर से 3 प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details