काशीपुर:विराटहिंदुस्तान संगम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर करने नैनीताल हाईकोर्ट के लिए रवाना हुए. हालांकि इससे पहले स्वामी एक गोपनीय कार्यक्रम के तहत काशीपुर पहुंचे. उनके साथ हिंदुस्तान संगम संस्था की कुमाऊं इंचार्ज भारती पंत गहतोड़ी भी मौजूद थे.
विराट हिंदुस्तान संगम संस्था की कुमाऊं इंचार्ज भारती गहतोड़ी ने बताया कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा देवस्थानम् बोर्ड गठित कर प्रदेश के मंदिरों पर से पुजारियों का अस्तित्व खतरे में डाल दिया है. इसलिए पुजारियों के निवेदन पर सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में जाने का निर्णय लिया है. इस बीच अल्पविराम के लिए वे कुछ देर के लिए काशीपुर में रुके थे.