उत्तराखंड

uttarakhand

त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट जाने से पहले काशीपुर पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी, गोपनीय कार्यक्रम के लिए रुके

By

Published : Feb 24, 2020, 6:41 PM IST

हाईकोर्ट में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर करने से पहले सुब्रमण्यम स्वामी एक गोपनीय कार्यक्रम के तहत काशीपुर में रुके.

Petition against Trivandra Sarkar News
गोपनीय कार्यक्रम

काशीपुर:विराटहिंदुस्तान संगम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर करने नैनीताल हाईकोर्ट के लिए रवाना हुए. हालांकि इससे पहले स्वामी एक गोपनीय कार्यक्रम के तहत काशीपुर पहुंचे. उनके साथ हिंदुस्तान संगम संस्था की कुमाऊं इंचार्ज भारती पंत गहतोड़ी भी मौजूद थे.

काशीपुर पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी

विराट हिंदुस्तान संगम संस्था की कुमाऊं इंचार्ज भारती गहतोड़ी ने बताया कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा देवस्थानम् बोर्ड गठित कर प्रदेश के मंदिरों पर से पुजारियों का अस्तित्व खतरे में डाल दिया है. इसलिए पुजारियों के निवेदन पर सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में जाने का निर्णय लिया है. इस बीच अल्पविराम के लिए वे कुछ देर के लिए काशीपुर में रुके थे.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार महाकुंभ 2020 की तैयारियों को लेकर संतों में नाराजगी, बजट को बताया नाकाफी

उन्होंने कहा कि गोपनीय कार्यक्रम और सुरक्षा के दृष्टिगत सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details