रुद्रपुर:काशीपुर में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है. लापरवाही बरतने वाले दरोगा और कॉन्स्टेबल को SSP उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने सस्पेंड कर दिया है. ये दोनों पुलिस कर्मी जसपुर में तैनात थे. अभी कुछ ही दिन पहले दुष्कर्म की घटना में शामिल जसपुर में तैनात सिपाही को काशीपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज जुकी है.
दरअसल, कुछ दिन पहले एक सिपाही द्वारा नाबालिग संग दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. मामले में काशीपुर पुलिस ने जसपुर में तैनात आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया था. परिजनों का आरोप था कि जसपुर में तैनात दारोगा व कांस्टेबल मामले में कार्रवाई करने के बजाय टाल रहे थे. SSP दलीप सिंह कुंवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा प्रदीप पंत और कॉन्स्टेबल प्रवीण रावत को निलंबित कर दिया है.