काशीपुर: राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे काशीपुर के दर्जनों छात्र-छात्राएं आज पंतनगर से बस के द्वारा काशीपुर सकुशल पहुंच गए. जैसे ही बस कोतवाली गेट पर पहुंची तो सबकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गए. सभी छात्र-छात्राओं को प्रशासन द्वारा 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है.
राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे सैकड़ों छात्रों को सुरक्षित उत्तराखंड पहुंचाया. जिसके बाद बीती 25 अप्रैल को पंतनगर के छात्रावास में छात्रों की सैंपलिंग की गई.