उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटा से काशीपुर पहुंचे दर्जनों छात्र-छात्राएं, किए गए होम क्वारंटाइन - students returned to kashipur from kota

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे काशीपुर के दर्जनों छात्र-छात्राएं आज पंतनगर से बस के द्वारा काशीपुर सकुशल पहुंच गए. जिन्हें 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन में भेज दिया गया है.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Apr 27, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:11 AM IST

काशीपुर: राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे काशीपुर के दर्जनों छात्र-छात्राएं आज पंतनगर से बस के द्वारा काशीपुर सकुशल पहुंच गए. जैसे ही बस कोतवाली गेट पर पहुंची तो सबकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गए. सभी छात्र-छात्राओं को प्रशासन द्वारा 21 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है.

कोटा से काशीपुर पहुंचे दर्जनों छात्र-छात्राएं

राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे सैकड़ों छात्रों को सुरक्षित उत्तराखंड पहुंचाया. जिसके बाद बीती 25 अप्रैल को पंतनगर के छात्रावास में छात्रों की सैंपलिंग की गई.

पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर

सभी छात्र-छात्राओं का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद आज 28 छात्र और 11 छात्राओं को सकुशल घर वापस लाया गया. कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह और डॉ. शान्तनु ने सभी छात्रों को उनके परिजनों को सौपते हुए आगामी 21 दिन तक के लिए होम क्वारंटीन में भेज दिया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details