खटीमा:उधम सिंह नगर के सितारगंज में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने स्वदेशी अपनाओ के स्लोगन के साथ रैली निकाली. छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की. साथ लोगों को विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए भी जागरूक किया.
दरअसल, सितारगंज के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के साथ मिलकर स्वदेशी को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली. इस रैली में सभी छात्र-छात्राएं स्वदेशी अपनाओ और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार जैसे स्लोगन के बैनर हाथों में लिए हुये दिखाई दिए.