उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, लोगों से की ये अपील - खटीमा हिंदी समाचार

सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकाल कर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर लोगों को देश में बने वस्तुओं को खरीदने की अपील की.

khatima
छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली

By

Published : Oct 28, 2020, 8:11 AM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर के सितारगंज में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने स्वदेशी अपनाओ के स्लोगन के साथ रैली निकाली. छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की. साथ लोगों को विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए भी जागरूक किया.

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली,.

दरअसल, सितारगंज के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों के साथ मिलकर स्वदेशी को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली. इस रैली में सभी छात्र-छात्राएं स्वदेशी अपनाओ और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार जैसे स्लोगन के बैनर हाथों में लिए हुये दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:गर्भवती को तीन तलाक देकर घर से निकाला बाहर, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, सरस्वती शिशु मंदिर की अध्यापिका सोनाली ने बताया कि लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश देने को लेकर एक रैली निकाली गई है. इस दौरान छात्र-छात्रों ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें, ताकि देश का पैसा देश में ही रहे और स्थानीय जनता को रोजगार भी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details