बाजपुर:कृषि कानूनों के विरोध दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उधम सिंह नगर के बाजपुर में छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्राओं के धरना प्रदर्शन का आज 10वां दिन था. इस दौरान छात्राओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें, जहां एक तरफ कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है, तो वहीं दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में बाजपुर के भगत सिंह चौक पर स्कूली छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी है. जिनके समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोग और छात्र-छात्राएं मौके पर पहुंच रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक नहीं है. कृषि कानून से किसानों के अधिकार छीनने का केंद्र सरकार प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, छात्राओं का समर्थन कर रहीं सुनीता बाजवा ने कहा कि उनके पति दिल्ली में धरना दे रहे हैं, तो वह बाजपुर में छात्राओं के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेकर कृषि कानून का विरोध कर रहीं हैं.