खटीमा/हल्द्वानी:कृषि कानून के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में बाजपुर इलाके में छात्र-छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. बीते दिन को छात्र-छात्राओं ने कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपना सांकेतिक धरने का समापन किया.
बता दें कि बाजपुर मंडी समिति से मेन रोड होते हुए भगत सिंह चौक पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई दिनों से लगातार सांकेतिक धरना दिया जा रहा था. जिसका शनिवार को छात्राओं ने समापन किया. इस दौरान छात्राओं ने मोदी सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीते 25 दिसंबर को बाजपुर से हजारों लोग गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन के लिए रवाना हुए थे. लेकिन पुलिस द्वारा उन सभी किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि तत्काल किसानों पर किए गए मुकदमे वापिस लिए जाए.
पढ़ें:कल आयोजित होगी UKSSSC की परीक्षा, बनाये गये 44 परीक्षा केंद्र