उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सवालों से बचती दिखी प्रधानाचार्य - छात्राओं ने नहीं किया कोरोना गाइडलाइन का पालन

काशीपुर के शहर के बीचों बीच स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मीनाक्षी से जब बात करने की कोशिश की गई तो वो मीडिया से बचती नजर आईं.

Kashipur Corona News
काशीपुर न्यूज

By

Published : Nov 3, 2020, 4:36 PM IST

काशीपुर:सूबे में कोरोना संकट के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. काशीपुर के शहर के बीचों बीच स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. मीडिया कर्मियों के पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया. प्रधानाचार्य डॉ. मीनाक्षी व स्टाफ ने छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया.

स्कूल में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां.

इस बारे में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मीनाक्षी से जब बात करने की कोशिश की गई तो वो मीडिया से बचती नजर आईं. कोरोना गाइडलाइन का छात्राओं द्वारा पालन न करने की बात पर उन्होंने कहा कि शिक्षक लगातार इसकी चेकिंग कर रहे हैं. अगर कोई भी छात्रा मास्क लगाकर नहीं आयी है तो उसे मास्क दिया जा रहा है.

पढ़ें- स्कूल खुलने से CM पर आग बबूला हुई कांग्रेस, बताया विवेकहीन फैसला

बुजुर्ग की कोरोना से मौत

वहीं, श्रीनगर में आज कोरेना एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. बुजुर्ग को एक नवम्बर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं, दो दिनों में संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच गई है. अब प्रशासन इनके संपर्क में आये लोगों की टेस्टिंग में जुट गया है.

श्रीनगर में अब तक कोरोना से 31 लोगों की जान गई है, जबकि पिछले दो दिन में 28 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. अनिल बिष्ट ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details