रुद्रपुर: डेढ़ साल से रुद्रपुर डिग्री कॉलेज (Rudrapur degree college) में दीनदयाल कौशल केंद्र की बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स में परीक्षा (Banking and finance course exam) ना कराए जाने से नाराज छात्र कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गए. इसके अलावा अन्य छात्र कॉलेज प्रशासन की बिल्डिंग के मुख्य गेट के आगे धरने पर बैठ गए. वहीं, करीब दो घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने विश्विद्यालय से बातचीत कर 6 मई को परीक्षा कराने का आश्वासन दिया है.
शनिवार को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज (Rudrapur degree college) में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब 3 छात्र कॉलेज भवन की छत पर चढ़ गए. वहीं, उनके समर्थन में दूसरे छात्र कॉलेज के मुख्य गेट के आगे धरने पर बैठ गए. जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. छात्रों का कहना था कि उन्होंने 2018 में कॉलेज में दीनदयाल कौशल केंद्र में तीन साल के बैंकिंग एंड फाइनेंस कोर्स में एडमिशन लिया था और 2020 में कोर्स खत्म होना चाहिए था. लेकिन कोर्स ज्यादा ही लेट चल रहा है.