खटीमा: नगर के एक निजी आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कॉलेज परिसर में हंगामा करते हुए छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन परीक्षा और प्रैक्टिकल पेपर में पास करने के नाम पर बच्चों से अवैधे वसूली कर रहा है. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज तहसील स्थित एक निजी आईटीआई कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा काट रहे आक्रोशित छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन प्रैक्टिकल और परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली कर रहा है. प्रैक्टिकल के नाम पर 200 रुपये और प्रत्येक पेपर के लिए 300 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है.