उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: भारी बारिश के बाद सैकड़ों घरों में घुसा पानी, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

उधम सिंह नगर के गदरपुर इलाके में कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति है. इसके बावजूद प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्कूली बच्चों पर बारिश का कहर.

By

Published : Sep 5, 2019, 5:21 PM IST

गदरपुर:जहां पूरा देश आज शिक्षक दिवस मना रहा है, तो वहीं गदरपुर क्षेत्र के स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा रहे हैं. गदरपुर क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से स्कूली बच्चों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा क्षेत्र पानी में डूबा होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस पर अभी तक जनप्रतिनिधि और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

बता दें कि उधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्र गदरपुर में मूसलाधार बारिश होने से कई गांव पानी से डूब चुके हैं. वर्तमान समय में लगभग हजारों घर पानी में डूबे हुए हैं. इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. इतना ही नहीं पानी इस कदर फैला है कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

स्कूली बच्चों पर बारिश का कहर.

यह भी पढ़ें:कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने ऋषिकेश पंहुचे दीपक रावत, गंगा घाटों का किया निरीक्षण

गदरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत श्रीरामपुर गांव, जगदीशपुर गांव, दिनेशपुर, जयनगर, कलीनगर के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इतना नुकसान होने के बावजूद प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details