उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फीस वसूली को लेकर छात्र संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

बाजपुर में निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर अभिभावकों से फीस वसूली की जा रही है. जिसे लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

bajpur
छात्र संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 25, 2020, 5:47 PM IST

बाजपुर: कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं. इस बीच ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. जिसे लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन निजी स्कूल संचालकों ने लॉकडाउन में भी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के अभिभावकों से फीस वसूली करने के नए नियम बनाए. जिसके चलते स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास के नाम पर अभिभावकों से फीस वसूली की जा रही है. जिसको लेकर कई बार अभिभावकों ने फीस वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की है.

पढ़ें:श्रीदेव सुमन को 76वीं शहादत दिवस पर किया याद, दी श्रद्धांजलि

वहीं, स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर ने फीस वसूली मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर ने कहा कि प्रशासन ने जल्द ही अवैध फीस वसूली पर रोक नहीं लगाई गई तो छात्रसंघ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details