काशीपुरःबीते 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनने पहुंची काशीपुर के 'द गुरुकुल' स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षी सिंह ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित मीडिया सेंटर के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए हर्षी सिंह ने बताया कि उसने अब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में ही देखा था, किंतु दसवीं की मेरिट लिस्ट में टॉप आने के बाद उसे परेड व पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रत्यक्ष रूप में देखने का मौका मिला. गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनने पहुंची हर्षी ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों के आधार पर स्वनिर्मित कार्ड एवं बाबा केदार का स्कैच केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भेंट की. हर्षी सिंह के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कुल 92 मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहीं गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए हर्षी समेत उनके पूरे परिवार का खर्च सरकार द्वारा वहन किया गया.
नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जालंधर में उत्तराखंड की तीन प्रतिभागियों ने मारी बाजी