रुद्रपुर: होमवर्क पूरा न करने पर छात्रा की पिटाई के मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी प्रिंसिपल और शिक्षिका के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा बिना होमवर्क कर स्कूल गई थी, जिससे नाराज होकर शिक्षकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. शिक्षकों की पिटाई से छात्रा के पैर में दो जगहों पर गंभीर चोट आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने प्रिंसिपल और शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.