खटीमा: तेज बारिश के कारण सितारगंज रोड पर कोतवाली के सामने शीशम का पेड़ बीच सड़क पर गिरा गया. जिससे यातायात घंटों तक बाधित रहा. सड़क पर यातायात कम होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ.मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पेड़ हटाकर यातायात सुचारु किया.
उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीती रात से बारिश का दौर जारी है. रविवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिस कारण खटीमा कोतवाली के पास शीशम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं पेड़ गिरने के कारण यातायात प्रभावित रहा.