उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज आंधी और बारिश से सड़क पर गिरा शीशम का भारी भरकम पेड़, घंटों यातायात रहा बाधित - खटीमा में भारी बारिश

शनिवार से लगातार हो रही बारिश के चलते सितारगंज रोड पर शीशम का एक विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. वहीं 500 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर और कई पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए.

तेज आंधी और बारिश

By

Published : Sep 22, 2019, 11:21 PM IST

खटीमा: तेज बारिश के कारण सितारगंज रोड पर कोतवाली के सामने शीशम का पेड़ बीच सड़क पर गिरा गया. जिससे यातायात घंटों तक बाधित रहा. सड़क पर यातायात कम होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ.मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और पेड़ हटाकर यातायात सुचारु किया.

कोतवाली के सामने शीशम का पेड़ बीच सड़क पर गिरा गया.

उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीती रात से बारिश का दौर जारी है. रविवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिस कारण खटीमा कोतवाली के पास शीशम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं पेड़ गिरने के कारण यातायात प्रभावित रहा.

पढे़ें:देहरादूनः अपराधियों को पकड़ने के बजाय मच्छरों के 'शिकार' पर निकली मित्र पुलिस

सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और सड़क से पेड़ हटावाया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात की वजह से पेड़ गिरा, जिसकी वजह से कई घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. जबकि ट्रांसफार्मर को भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details