काशीपुर:बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर आजाद चैरिटेबल संस्था के सदस्य मृत्युंजय पांडे का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. मृत्युंजय पांडे के आमरण अनशन को आम आदमी पार्टी, बहुजन क्रांति मोर्चा और नगरपालिका के स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर धर्मेंद्र बसेड़ा सहित अन्य लोगों ने अपना समर्थन दिया है.
बता दें, बाजपुर से दो कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. यही कारण है कि बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न ही पूर्ण रूप से चिकित्सकों की तैनाती है और स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल है, जिसका नतीजा है कि बाजपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है. जिस पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं का जरा भी ध्यान नहीं है. इसी के चलते बीते 3 दिनों से आजाद चैरिटेबल संस्था के सदस्य मृत्युंजय पांडे आमरण अनशन कर रहे है.