उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारंगज: छठे दिन भी जारी धरने को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री का मिला समर्थन - Demand to remove ADM at Sitarganj

लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे सभासदों तथा जनप्रतिनिधियों को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बलवंत सिंह बोरा ने भी समर्थन दिया है और सरकार को संवेदनहीन करार दिया.

etv bharat
छठे दिन भी जारी धरने को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री का मिला समर्थन

By

Published : Nov 26, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

सितारगंज: विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में छठे दिन भी धरना जारी रहा. समय बढ़ने के साथ ही आंदोलन की धार भी बढ़ती जा रही है. अब नगर के ही नहीं बल्कि आस-पास गांव क्षेत्र के लोग भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं. वहीं, नगर के सरकारी दफ्तरों के आगे कूड़े का ढ़ेर पड़ा रहा. लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं की गई.

छठे दिन भी जारी धरने को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री का मिला समर्थन

वहीं, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बलवंत सिंह बोरा छठे दिन धरना स्थल पर पहुंचे और अपना पूर्ण समर्थन दिया और सरकार को संवेदनहीन बताया. जिसके बाद सभासदों तथा जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान सभासदों तथा जनप्रतिनिधियों ने एडीएम जगदीश कांडपाल को हटाने की मांग की है.

पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने एडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा धरने से डरकर एडीएम झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश करना चाहते हैं. अगर फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ तो जिले में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :शक्तिफार्म में किसानों ने सहकारी समिति पर की तालाबंदी, आंदोलन की चेतावनी

गौरतलब है कि बीते दिनों से अवरुद्ध विकास कार्यों व किये गए कार्यों का भुगतान न होने से नगरपालिका बोर्ड और रजिस्टर्ड ठेकेदारों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. अब इन प्रदर्शनकारियों को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बलवंत सिंह बोरा का भी समर्थन मिला है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details