सितारगंज: विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में छठे दिन भी धरना जारी रहा. समय बढ़ने के साथ ही आंदोलन की धार भी बढ़ती जा रही है. अब नगर के ही नहीं बल्कि आस-पास गांव क्षेत्र के लोग भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं. वहीं, नगर के सरकारी दफ्तरों के आगे कूड़े का ढ़ेर पड़ा रहा. लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं की गई.
वहीं, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बलवंत सिंह बोरा छठे दिन धरना स्थल पर पहुंचे और अपना पूर्ण समर्थन दिया और सरकार को संवेदनहीन बताया. जिसके बाद सभासदों तथा जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान सभासदों तथा जनप्रतिनिधियों ने एडीएम जगदीश कांडपाल को हटाने की मांग की है.