उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा पुलिस ने ट्रैफिक के लिए समस्या बने 22 ठेले वालों का किया चालान, व्यापारियों ने शुरू की हड़ताल - बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था

खटीमा पुलिस ने शहर में जाम का कारण बन रहे फड़ और ठेले वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान करीब 2 दर्जन फड़ और ठेलों का चालान किया गया तो वहीं 6 ठेलों को सीज किया गया. पुलिस का ये अभियान उस समय विवादों में आ गया जब फड़ और ठेले वालों ने मारपीट का आरोप लगा दिया. इसके विरोध में उन्होंने आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है.

khatima news
खटीमा समाचार

By

Published : May 9, 2023, 12:34 PM IST

Updated : May 9, 2023, 2:41 PM IST

22 ठेले वालों का किया चालान

खटीमा: शहर में बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को सही करने में जुटी पुलिस ने सड़क के किनारे लगे फड़ और ठेलों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान 22 लोगों के चालान काटे गए. वहीं फड़ और ठेला स्वामियों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया. पिटाई करने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पिटाई करने के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने पर आज यानी मंगलवार से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.

जाम का कारण बन रहे फड़ और ठेलों पर कार्रवाई: खटीमा में यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सड़कों के किनारे खड़े फड़ और ठेलों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. खटीमा पुलिस ने नगर पालिका के साथ मिलकर शहर में जगह-जगह सड़क के किनारे खड़े फड़ और ठेलों के कारण शहर में बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए अभियान चलाया.

22 से अधिक फड़ और ठेले वालों का चालान: अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने 22 से अधिक फड़ और ठेले वालों का चालान किया. छह ठेलों को सीज भी किया. वहीं कई ठेले वालों ने इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें पीटे जाने का भी आरोप लगाया है. नाराज फड़ और ठेला व्यवसायियों ने खटीमा बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया. फड़ और ठेले वालों ने उनको पीटने के आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: स्टेडियम निर्माण के कारण बंद हुए चकरपुर के मार्ग का निकला समाधान, एसडीएम ने सुझाया ये रास्ता

पुलिस ने मारपीट से किया इनकार: वहीं पुलिस का कहना है यातायात व्यवस्था सही करने के लिए पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया था. इसमें पुलिस द्वारा किसी को भी पीटे जाने का मामला नहीं हुआ है. नाराज फड़ और ठेले वालों ने आज से दो दिन हड़ताल की घोषणा की है.

Last Updated : May 9, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details