खटीमा:उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा राजमार्ग समेत विभिन्न मार्गों पर बेसहारा पशुओं ने अपना डेरा जमा रखा है. जिसकी वजह से आए दिन वाहन सवार लोग इनकी चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं. इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से खटीमा के युवा समाजसेवी विमलेश बाबा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से खटीमा की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर पहनाने का अभियान चलाया है.
खटीमा: आवरा पशु बन रहे दुर्घटना का सबब, समाजसेवी ने निकाली ये तरकीब
खटीमा की सीमांत सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशु दुर्घटनाओं का सबब बने हुए है. जिसकी वजह से आए दिन वाहन सवार लोग इनकी चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं.
बेसहारा पशु
पढ़ें:आई रिपोर्ट: मकान के पीछे पुश्ते में ज्यादा मिट्टी भरने से इंदिरा कॉलोनी में हुआ था हादसा
बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल चौहान ने भी विमलेश बाबा के सहयोग से पशुओं के गले मे रेडियम पट्टी लगाने की बात कही. ताकि सड़क पर जानवरों से टकराकर किसी भी प्रकार की दुर्घनाएं न हो.