उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: आवरा पशु बन रहे दुर्घटना का सबब, समाजसेवी ने निकाली ये तरकीब

खटीमा की सीमांत सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशु दुर्घटनाओं का सबब बने हुए है. जिसकी वजह से आए दिन वाहन सवार लोग इनकी चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं.

stray animals
बेसहारा पशु

By

Published : Aug 22, 2020, 3:18 PM IST

खटीमा:उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा राजमार्ग समेत विभिन्न मार्गों पर बेसहारा पशुओं ने अपना डेरा जमा रखा है. जिसकी वजह से आए दिन वाहन सवार लोग इनकी चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं. इन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से खटीमा के युवा समाजसेवी विमलेश बाबा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से खटीमा की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर पहनाने का अभियान चलाया है.

पशु बन रहे सड़क दुर्घटनाओं का सबब.
विमलेश बाबा ने खटीमा बाजार पुलिस के साथ मिल शहर में घूम रहे पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर लगाने का काम शुरू किया है. विमलेश बाबा ने अपने अभियान के बारे में बताया कि खटीमा की सड़कों में सैकड़ों की संख्या में घूमने वाले आवारा पशुओं से रात के समय टकराकर होने वाली दुर्घटनाओं में व्यक्ति और जानवरों को गंभीर चोट लगने की घटनाएं सामने आ रही थी. इसलिए उनके द्वारा खटीमा पुलिस के साथ मिलकर खटीमा की सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर लगाए गए है. ताकि अंधेरे में इन जानवरों के गले मे लगे रेडियम पट्टी सड़क पर चमक जाए और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके.

पढ़ें:आई रिपोर्ट: मकान के पीछे पुश्ते में ज्यादा मिट्टी भरने से इंदिरा कॉलोनी में हुआ था हादसा

बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल चौहान ने भी विमलेश बाबा के सहयोग से पशुओं के गले मे रेडियम पट्टी लगाने की बात कही. ताकि सड़क पर जानवरों से टकराकर किसी भी प्रकार की दुर्घनाएं न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details