काशीपुर:भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन (bjp Prabudh sammelan) शुरू हो गया है. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) हैं. उन्होंने अपने संबोधन में तीन तलाक कानून (triple talaq law), राम मंदिर (Ram temple) और कश्मीर मुद्दे (Kashmir issue) का हल निकालने और कोविड काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.
काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पीएम मोदी द्वारा किए गए की तारीफ की. साथ ही विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का समाधान जब आया तो कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा. 70 सालों में विपक्षी दल जो नहीं कर पाए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया.
उन्होंने कहा भाजपा पार्टी के गठन के समय देश की जनता के सामने, जो विचार रखा था. वह अब करके दिखाया. भाजपा वैचारिक रूप से काफी मजबूत पार्टी है. उत्तराखंड में विकास डबल इंजन की सरकार में साफ तौर पर नजर आ रहा है. राज्य में 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा के विकास के कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कृषि कानून वापस लेने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया, बहुत बड़ा निर्णय है.