उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले कौशिक- 70 सालों में जो नहीं हुआ वो पीएम मोदी ने कर दिखाया - BJP Prabudh sammelan at Kashipur

काशीपुर में भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तीन तलाक कानून, राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे को सुलझाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.

Madan Kaushik praises PM Modi works
मदन कौशिक ने की पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ

By

Published : Nov 23, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:50 PM IST

काशीपुर:भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन (bjp Prabudh sammelan) शुरू हो गया है. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP State President Madan Kaushik) हैं. उन्होंने अपने संबोधन में तीन तलाक कानून (triple talaq law), राम मंदिर (Ram temple) और कश्मीर मुद्दे (Kashmir issue) का हल निकालने और कोविड काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की.

भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन

काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पीएम मोदी द्वारा किए गए की तारीफ की. साथ ही विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का समाधान जब आया तो कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ा. 70 सालों में विपक्षी दल जो नहीं कर पाए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया.

उन्होंने कहा भाजपा पार्टी के गठन के समय देश की जनता के सामने, जो विचार रखा था. वह अब करके दिखाया. भाजपा वैचारिक रूप से काफी मजबूत पार्टी है. उत्तराखंड में विकास डबल इंजन की सरकार में साफ तौर पर नजर आ रहा है. राज्य में 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा के विकास के कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कृषि कानून वापस लेने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया, बहुत बड़ा निर्णय है.

ये भी पढ़ें:महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा, हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला

उन्होंने कहा हम प्रबुद्ध जनों से यह निवेदन कर रहे हैं कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिले, ताकि राज्य का विकास निर्बाध रूप से चलता रहे. देवस्थानम बोर्ड के मामले पर सुबोध उनियाल द्वारा फैसले लिए जाने पर उन्होंने कहा जल्दी हम इस पर फैसला लेंगे. जब हम केदारनाथ में थे, तभी हमने कहा था कि जल्दी ही हम इस पर निर्णय लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित कर रही है. प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के जरिए हम समाज के प्रबुद्ध जनों से निवेदन कर रहे हैं. हमारी पार्टी समाज में अन्य राजनीतिक दलों की अपेक्षा जिम्मेदारी के साथ खड़ी है. भारतीय जनता पार्टी का जहां विकास का एजेंडा है, वहीं, हम वैचारिक रूप से भी मजबूती के साथ खड़े हैं. राष्ट्रवाद की बात होती है तो हम अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं.

वहीं, मदन कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात पर कहा कि इसका कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाला जाना चाहिए. दोनों नेताओं की यह सामान्य एवं शिष्टाचार मुलाकात थी. भाजपा से हर जुड़ा नेता विचारों की राजनीति करता है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details