रुद्रपुर: रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था और दूल्हा दुल्हन पहाड़ी गाने पर जमकर थिरक रहे थे. पार्टी में सब खुश नजर आ रहे थे कि तभी अचानक आए तुफान में डीजे का स्टैंड गिर गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और मेहमान भागने लगे. जिसका अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
घटना रुद्रपुर के शांतिपुरी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां रिसेप्शन पार्टी के दौरान अचानक आए तूफान में डीजे का स्टैंड गिरने से भगदड़ मच गई. वहीं, स्टैंड की चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए. हालांकि, गनीमत रही कि वर वधु सकुशल बच गए. घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.