उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग

दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष के अराजक तत्वों द्वारा चौकी पर पथराव किया गया. मामले में 8 नामजद और 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

रुद्रपुर
चौकी पर पथरबाजी

By

Published : Dec 22, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 1:21 PM IST

रुद्रपुर: जिला मुख्यालय रुद्रपुर के रम्पुरा चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें एक पक्ष ने चौकी पर पत्थरबाजी कर दी. हालांकि, घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची फोर्स ने अराजक तत्वों पर हल्का बल का प्रयोग करते हुए खदेड़ा. वहीं, चौकी पर पथराव मामले में 8 नामजद और 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव.

रुद्रपुर कोतवाली के रम्पुरा चौकी क्षेत्र में हुए दो पक्षों के विवाद के बाद कुछ लोगों द्वारा चौकी पर पथराव किया गया. पथराव में किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है. चौकी पुलिस ने सभी उपद्रवियों को मौके से खदेड़ भगाया. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी सहित कोतवाली फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को कमरे में बंद कर पीटा जा रहा था. जिस पर रम्पुरा चौकी पुलिस पीड़ित युवक को छुड़ा कर थाने ले आई थी.

ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव और डीजीपी की पत्नी ने गरीबों को बांटे कंबल, कई संगठन भी मदद को आगे आए

इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी चौकी पहुंच गए और युवक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. भीड़ और हंगामा बढ़ता देख पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर लोगों को चौकी से बाहर खदेड़ा गया. इस दौरान कुछ लोगों ने चौकी पर पथराव कर दिया. पथराव होते ही चौकी में हड़कंप मच गया. जिसके बाद चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी कोतवाली और अधिकारियों को दी. एसपी सिटी ने बताया कि दो पक्षों में हुए बबाल के बाद एक पक्ष द्वारा चौकी में पत्थरबाजी की गई. मामले में पत्थरबाजों को चिह्नित किया जा रहा है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 22, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details