काशीपुर:प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लोग जहां भारी बारिश से परेशान हैं तो वहीं, काशीपुर में कटोराताल क्षेत्र में मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती के लोग पत्थरों की बारिश से परेशान हैं. इसके चलते मोहल्ले के लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मिलकर इसकी जांच की मांग की है. साथ ही शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती के लोग घरों पर पत्थरों के गिरने से परेशान हैं. यहां शाम होते ही ईंट पत्थरों की बारिश होने लगती है. डर की वजह से अब मोहल्ले के लोगों ने शाम होते ही अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. बच्चों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. यहां तक कि घर के बाहर खेलना भी बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्थर गिरने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस से शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.