उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: घरों पर गिर रहे पत्थर, शरारत या कुछ और ? - काशीपुर में घरों पर गिर रहे पत्थर

काशीपुर की विजय नगर नई बस्ती के लोग इन दिनों घरों पर पत्थर गिरने से परेशान हैं. इस घटना में कई लोग घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Stones falling on houses in Kashipur
काशीपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 4, 2020, 12:41 PM IST

काशीपुर:प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लोग जहां भारी बारिश से परेशान हैं तो वहीं, काशीपुर में कटोराताल क्षेत्र में मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती के लोग पत्थरों की बारिश से परेशान हैं. इसके चलते मोहल्ले के लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मिलकर इसकी जांच की मांग की है. साथ ही शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

काशीपुर में घरों पर पत्थर गिरने से लोग परेशान.

दरअसल, कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती के लोग घरों पर पत्थरों के गिरने से परेशान हैं. यहां शाम होते ही ईंट पत्थरों की बारिश होने लगती है. डर की वजह से अब मोहल्ले के लोगों ने शाम होते ही अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. बच्चों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. यहां तक कि घर के बाहर खेलना भी बंद कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्थर गिरने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस से शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- चमोली जनपद में बारिश का कहर, नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी

इस मामले में प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी का कहना है कि हो सकता है कि कोई नाराजगी के चलते ऐसा कर रहा हो. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही शरारती तत्वों को पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details