रुद्रपुर:तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलिया जंगल मे दो माह पूर्व हुई हाथी की मौत और उसके दांत की तस्करी करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मामले में आज वन विभाग ने जंगल से हाथी का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम करवाया गया. इस दौरान टीम को हाथी का दूसरा दांत भी गायब मिला, जिससे वन महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, हाथी को पोस्टमार्टम के बाद दफन कर दिया गया.
दो माह तक हाथी का शव जंगल मे सड़ता रहा, लेकिन वन महकमा गस्ती के नाम पर सिर्फ कागजों को भरता रहा. जब हाथी के दांत की तस्करी का मामला सामने आया तो तब विभाग हरकत में आया. मामले का संज्ञान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने लेते हुए कार्रवाई के निर्देश देने के बाद विभाग द्वारा फारेस्ट गार्ड को घटना का जिमेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही वन दरोगा ओर आरओ पर मामूली कार्रवाई करते हुए उन्हें किच्छा ओर हल्द्वानी एसडीओ दफ्तर में अटैच कर दिया गया.