काशीपुरःविधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर सीबीआई का शिकंजा कसने के अंदेशे को देखते हुए कांग्रेस उनके साथ खड़ा नजर आ रही है. नैनीताल हाईकोर्ट में 20 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में सुनवाई होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पहले ही कह चुकी हैं कि सीबीआई ने कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की तो पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध जताएगी.
बीती रात्रि जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने अपने काशीपुर प्रवास के दौरान चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विधायकों के स्टिंग का मामला हाईकोर्ट में है. पार्टी को न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन केंद्र सरकार सीबीआई, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है उस स्थिति में पूरी पार्टी हरीश रावत के साथ खड़ी है.
उधम सिंह नगर जिले के एकमात्र कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सीबीआई ने कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर वह भूख हड़ताल और धरने पर बैठने को तैयार हैं.