रुद्रपुर: एसटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक शख्स की हत्या करने के लिए आए 4 बदमाशों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे और 19 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोप है कि ये चारों बदमाश एक शख्स की हत्या करने की फिराक में थे. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने जा रही है. हत्या के लिए सुपारी देने वाला आरोपी अभी फरार चल रहा है.
दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किच्छा कोतवाली क्षेत्र में काली मंदिर के पास एक घर में कई दिनों से रूके हुए हैं. जिस पर एक्शन लेते हुए कल टीम ने घेराबंदी कर उस घर में दबिश दी, जहां से एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गगनदीप (निवासी दरऊ रतनपुर) के कहने पर वो इस घर में रुके हुए थे. पूर्व में गगनदीप और सिमरनजीत के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही गगनदीप ने सिमरनजीत की हत्या करने की जिद ठान ली थी.
ये भी पढ़ें:SSP के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को दिखा रहा था रौब, अब 'सलमान' को खोज रही पुलिस