काशीपुर: उत्तराखंड सरकार द्वारा चार रोडवेज डिपो के विलय किए जाने के फैसले के बाद काशीपुर डिपो को विलय किये जाने का विरोध शुरू हो गया है. इसी को लेकर काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा है कि पूरे मामले में वह मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और काशीपुर के अहित में कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा.
काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उन्हें जब इस बात का पता चला कि रोडवेज डिपो काशीपुर से हटाए जाने का निर्णय लिया गया है तो उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर से विशेष लगाव है. ऐसे में यहां से रोडवेज डिपो हटाने का सवाल नहीं उठता.