काशीपुर: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी सोमवार को काशीपुर दौरे पर पहुंचे. इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कांग्रेस नव चेतना भवन तक रैली निकाली. यहां पर उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भुवन कापड़ी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर गरजे.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा युवा मतदाता हमारे प्रदेश में हैं. इसलिए हम अपने घोषणापत्र में युवाओं के लिए ठोस नीति लाएंगे. उन्होंने कहा कि हम युवाओं को विश्वास दिलाते हैं कि जिस तरह साल 2002 से 2007 तक नारायण दत्त तिवारी की सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. ठीक उसी तरह से वो भी प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी. तब-तब लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 10 सेकेंड और चमोली में ऐसे ढहा पूरा पहाड़, देखें खौफनाक वीडियो